नगरीय सीमा में डीजल ईंधन से संचालित
नगरीय बस सेवा के वाहनों को 31 मार्च 2021
तक अनिवार्य रूप से सीएनजी में प्रतिस्थापित
कराने के निर्देश
प्रयागराज(पी एम ए),मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के कैम्प कार्यालय में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्राधिकरण के द्वारा नगरीय सीमा में डीजल ईंधन से संचालित नगरीय बस सेवा के वाहनों को 31 मार्च, 2021 तक अनिवार्य रूप से सीएनजी में प्रतिस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अन्तर्गत सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमेटेड तथा निजी संचालकों की बसें सम्मिलित है। इस सम्बंध मंे मण्डलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में प्राधिकरण के द्वारा देहात केन्द्रों में सीएनजी ईधन से युक्त तिपहिया वाहनों की परमिट क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि देहात केन्द्रों से संचालित होने वाली सीएनजी युक्त टैम्पों, टैक्सी व आॅटो-रिक्शा वाहनों का नगरीय क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहे। इस सम्बंध में मण्डलायुक्त ने मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में बताया गया कि वर्तमान समय में फूलपुर में सहसों तथा करछना में नैनी में सीएनजी ईंधन के पम्प संचालित है। बैठक में फतेहपुर कड़ा मार्ग पर परमिटों की आवश्यकता एवं संचालन की स्थिति के सम्बंध में आंकलन हेतु समिति गठित कर सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। मण्डलायुक्त ने इलाहाबाद केन्द्र से सीएनजी ईधन से संचालिन टेम्पों-टैक्सी/आॅटो रिक्शा के परमिटों के जारी किए जाने के सम्बंध में पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या, नगरीय सीमा में लग रहे जाम की स्थिति व परिमट जारी किए जाने की आवश्यकता के सम्बंध में आंकलन किए जाने हेतु समिति गठित कर एवं सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
मण्डलायुक्त ने सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को स्कूली वाहनों के लिए निर्धारित मानकों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के कारण यद्यपि अभी विद्यालय बंद है फिर भी इस बीच स्कूल प्रबंधकों से वार्ता कर स्कूल वाहनों को निर्धारित मानकों के अनुसार फिट करा लिया जाये। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधकों से वार्ता कर विद्यालय के खुलने व बंद होने के समय वाहनों के पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को रात्रि में सड़कों पर चलने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है, जिनमें वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि टैक्टर की ट्रालियों में भी इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। बैठक में उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, आर0एन0 रोडवेज सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम आसरे


0 Comments