स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा फेको तालाब में
जौनपुर, जनपद के तहसील मछली शहर मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सराय वीका गांव की साफ-सफाई की व्यवस्था ग्राम रोजगार सेवक द्वारा की जा रही है जिसका अलग से बजट ब्लॉक द्वारा उपलब्ध कराया गया है। ग्राम सभा द्वारा कोई अलग से व्यवस्था ना करने के कारण पूरे घर, बाजार का गंदा पानी बगल में स्थित तालाब जिसकी देखरेख मत्स्य पालक के रूप में सुभाष चंद्र सरोज कर रहे हैं, उसमें गंदा पानी जाने की वजह से उस तालाब में लगभग दस से बारह कुंतल मछलियां मर गई। लेकिन शासन-प्रशासन की आंखें फिर भी नहीं खुल रही हैं। अब पूरे बाजार का कचरा इकट्ठा करके बगल में स्थित तालाब में लगभग 6 ट्रैक्टर ट्राली गांव के दबंग किस्म के राजेश चौरसिया (पंडित) पुत्र जवाहरलाल चौरसिया द्वारा पाटा जा रहा है तथा तालाब के पानी को बंद किया जा रहा है। जिसकी वजह से प्रदूषण की संभावना बढ़ती जा रही तथा मछलियों के मरने की भी संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसकी सूचना लिखित तौर पर थानाध्यक्ष पवांरा को 15 जुलाई को किया गया था लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद जिलाधिकारी मछली शहर को 16 जुलाई को लिखित रूप में भी अवगत कराया गया लेखपाल मौके पर आया और देख कर चला गया, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि सरकार द्वारा पूरे देश में "स्वच्छ भारत मिशन" के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है कि जितने भी तालाबों है उनकी साफ-सफाई,रख-रखाव अच्छे ढंग से होनी चाहिए। लेकिन यहां पर सरकार की मंसा विफल नजर आ रही है तथा खुलेआम उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। गांव के अन्य तालाबों पर भी कब्जा करके मकान भी बना लिया गए हैं उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। प्रशासन कान में तेल डाले बैठे हुआ है।
राम आसरे


0 Comments