जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं जिले मे
विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन
अंतर्राज्यीय , सीमा पर बने चेकपोस्ट
पर रहें मुस्तैद :- पुलिस अधीक्षक गोड्डा

दिनांक-21.07.2020 को पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी पुलिस निरीक्षक के साथ मासिक समीक्षा बैठक आहुत की गई। समीक्षा के क्रम में
● अपने प्रभाग के थाने का निरीक्षण
● कांडों के प्रगति प्रतिवेदन अपराध अनुसंधान विभाग के नए प्रपत्र के अनुरूप की जा रही है कि नही
● लंबित यू0डी0 कांड
● वर्तमान/पूर्व माह में प्रतिवेदित/निष्पादित कांडों में अंतिम प्रपत्र
● डेली रिपोर्ट की अद्यतन स्थिति
● पर्यवेक्षण हेतु लंबित कांड
● साइबर अपराध, एस0सी0/एस0टी0 कांडों में व 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित कांडों
● अविशेष प्रतिवेदित कांडों के निष्पादन
● लंबित वारंट/कुर्की-जप्ती/स्थाई वारंट
● ऐसे कांड जिनका त्वरित विचारण माननीय न्यायालय में कराया जाना है
● लंबित विभागीय करवाई एवं विभागीय जांच
सी0सी0टी0एन0एस0 से संबंधी कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बैठक मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि विधि व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जा सके। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले की जनता को संदेश दिए गए हैं कि बिना मास्क पहने,कभी भी बाहर नहीं निकले, इनके लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकांश संख्या में लोग जागरूक भी हुए हैं परंतु प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह उनके द्वारा दी गई। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए लोग बाहर में हाट बाजार में सामानों अथवा अन्य बस्तुओं की खरीदारी करेंगे ताकि कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से जिले की जनता को बचाया जा सके।
मौके पर पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments