महावीर मंडल रांची द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र दिया गया

महावीर मंडल रांची द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र दिया गया



   गत 5 जुलाई  को बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री महावीर मंडल रांची के द्वारा करोना योद्धाओं को सम्मान पत्र दिया गया इस सम्मान समारोह में केंद्रीय सरना समिति एवं चडरी सरना समिति के अध्यक्ष  बबलू मुंडा को भी लॉकडाउन में निरंतर लगातार लोगों का सेवा कार्य को देखते हुए बबलू मुंडा को बैच पहना कर गमछा ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र देकर एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया बबलू मुंडा ने कहा कि निस्वार्थ भाव से लोगों का सेवा किया हूं आगे भी सेवा करता रहूंगा। जो गरीबी का दर्द झेला हुआ रहता है वही जानता है कि एक दिन चूल्हा नही जलने से क्या होता है ये सभी चीजे उन्होंने नजदीक से देखा 
है
सम्मान पाकर बब्बलू मुण्डा ने अपनी खुशी जाहिर कर महावीर मंडल के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए जोहार कहा है, ज्ञात हो कि सम्मान देने वाले अतिथियों में एक राहुल सिंह भी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments