उपायुक्त ने कोविड अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का किया
निरीक्षण
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा आज माँ ललिता कोविड अस्पताल, बसुवाडीह में बने क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को निदेशित किया गया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। साथ हीं उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को अन्य आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्धध्संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था आदि की पूरी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक तैयारी दुरुस्त रखें। इसके अलावा उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों से बात करते हुए देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की जानकारी ली गई एवं लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखने का निदेश दिया गया।
■ लोगों को कोरोनो संक्रमण व इसके बचाव के प्रति करे जागरूकरू-उपायुक्त....
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को कोरोना के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा उन क्षेत्रों के अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को भी कोरोना से संबंधित समुचित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर सतर्क हो सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, सिविल सर्जन श्री विजय कुमार, गोपनीय प्रभारी श्री विशाल दीप खालको एवं संबंधित अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित थे।

0 Comments