प्रवासी कामगार मजदूरों को मिले उनके कौशल क्षमता के अनुरूप कार्य

प्रवासी कामगार मजदूरों को मिले उनके कौशल क्षमता के अनुरूप कार्य


     बैठक में उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा देवघर जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के माध्यम से देवघर जिला के प्रवासी मजदूरों को अपने टोलाध्गांवध्पंचयात में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत काम उपलब्ध कराए जाने हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कोविड-19 के लिए विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने हेतु अभी से हीं सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ले एवं पर्याप्त संख्या में श्रम आधारित योजनाओं के स्वीकृति एवं जाॅब कार्ड की उपलब्धता आदि से संबंधित रूपरेखा तैयार कर कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के दौरान मनरेगा अंतर्गत व्यक्तिगत लाभ की योजना एवं जल संरक्षण से संबंधित योजनाओं का कार्यान्वयन करने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है। साथ ही झारखण्ड सरकार द्वारा मनरेगा अंतर्गत तीन योजनाओं यथा-बिरसा मुण्डा बागवानी योजना (आम), बिरसा मुण्डा बागवानी योजना (मिश्रित फल) एवं गैर मजुरूवा जमीन पर ब्लाॅक पलानटेंशन का कार्य प्रमुखता से कराने हेतु निदेश दिया गया है, जिसके अनुरूप कार्य कराया जाना है। उनके द्वारा आगे निदेशित किया गया कि बागवानी योजना के स्थल चयन एवं लाभुकों को जागरूक करने व योजना के क्रियान्वयन में जेएसएलपीएस के कर्मी, सखी मंडल एवं प्रखण्ड स्तर पर पदस्थापित कृषि पदाधिकारी, डीपीएम आदि से आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाय। साथ हीं बागवानी योजना को अविलम्ब स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाय, ताकि गड्ढा खुदायी का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उनके द्वारा आगे जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री जलसमृद्धि योजना के तहत टीसीबी/डब्ल्यूएटी, मेढ़बंधी, सोकपीट का निर्माण (सामुदायिक), एलबीसीडी, नाला जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाना है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, डीआरडीए निर्देशक श्रीमती नयन तारा केरकेट्टा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल, देवघर एवं मधुपर,सभी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जे०एस०एल०पी०एस०, जिला परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments