थाना लाइन बाजार अन्तर्गत सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई ट्रक लूट की घटना का अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर (पीएम ए) मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाईनबाजार जय प्रकाश सिंह, मय हमराह के साथ मु0अ0सं0- 180/2020 धारा-392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण-तौफिक आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा जनपद प्रयागराज व सादिक पुत्र मेंहदी हसन निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा अपने साथी सहअभियुक्तगण केसाथ मिलकर दिनांक-24/25.06.2020 को सीहीपुर रेलवे क्रासिंग से ट्रक सं0-UP 33 AT 6005 को लूटा गया था । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण की निशादेही पर उपरोक्त लूट के अभियोग से सम्बन्धित ट्रक का GPS, ट्रक ड्राइवर का मोबाइल फोन व नगद 40000/- रुपया बरामद किया गया है । यह गैंग कानपुर,प्रयागराज, प्रतापगढ़ जौनपुर इत्यादि जनपदों में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देता है। इस गैंग को अन्तर जोनल गैंग (IZ) पंजीकृत करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्तगणों के विरुध्द पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000-25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया हैं।
फरार अभियुक्तः—
1. शीबू उर्फ शहंशाह पुत्र गुल हसन निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा,जनपद प्रयागराज ।
2. राजू उर्फ समीर पुत्र मो0 अहमद निवासी अधियाँरी,थाना नवाबगंज,जनपद प्रयागराज
3. मन्नू पुत्र मुनेसर निवासी तौकलपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़
4. शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी फेज-2,थाना-सारनाथ,जनपद वाराणसी
5. विकास
घटना का संक्षिप्त विवरणः—
दिनांक-24.06.2020 को सादिक पुत्र मेहदी हसन निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा जनपद प्रयागराज ने फोन करके बताया कि शीबू उर्फ शहंशाह को लेकर मन्नू के घर चले आओ वहाँ पर पहले से ही राजू उर्फ समीर पुत्र मो0 अहमद निवासी अधियाँरी थाना नवाबगंज,जनपद प्रयागराज मौजूद थे जहाँ पर राजू उर्फ समीर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ मौजूद था वहीं पर हम लोग योजना बनाये कि हम चारो आदमी जाकर ट्रक लूट का काम करेंगें तथा हम वाराणसी के शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी फेज-2 थाना सारनाथ ,जनपद वाराणसी जो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(युवा) का प्रदेश संगठन मंत्री बताता है जो अपने आपको रसूखदार बताता है तथा कहा था कि पहले भी मैं दो-तीन ट्रकों की खरीद-फरोख्त कर चुका हूँ मेरा कुछ नहीं हुआ है ,उससे ट्रक खरीद फरोख्त की बात करता हूँ आप लोग जाकर पहले ट्रक लूट की घटना को अंजाम दीजिए । ट्रक बेचवाने की जिम्मेदारी मेरी ( मन्नू व विकास) की है । उसके उपरान्त तौफिक आलम, सादिक,शीबू उर्फ शहंशाह, राजू उर्फ समीर चारों आदमी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से देल्हूपुर बाजार होते हुए भूपियामऊ से सीधा रानी गंज होते हुए मुँगराबादशाहपुर सतहरिया पहुँचे । तत्पश्चात जौनपुर शहर की तरफ चल दिये । शहर के नजदीक आने पर सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक वाराणसी की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया जिसका नं0-UP 33 AT 6005 था जिसको हम लोगों ने लूटने की योजना बना लिया । उसके बाद ट्रक को रोककर ड्राइवर व खलासी को उतारकर अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिये । उसके बाद ट्रक को शीबू उर्फ शहंशाह वापस वाराणसी की तरफ लेकर चल दिया जिसको हम लोग बताये कि तुम ट्रक को लेकर धीरे-धीरे लेकर चलो हम लोग ड्राइवर व खलासी को कहीं छोड़कर तुम्हारे पीछे आते है । करीब एक घण्टे बाद बाबतपुर एयरपोर्ट के पास शीबू उर्फ शहंशाह ट्रक के साथ हमारे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ मिल गये । उसके बाद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से सादिक उतरकर ट्रक में बैठ गया । दोनों गाड़ियों के साथ हम लोग भदोही होते हुए ,कपसेठी चौराहे से पहले गाड़ी खड़ी कर दिये । उसके बाद राजू उर्फ समीर ने मन्नू से सम्पर्क किया कि ट्रक लूट का काम हो गया है । जिसके करीब दो घण्टे बाद मन्नू व विकास तथा शैलेन्द्र उर्फ सोनू इण्डिका सी0एस0 गाड़ी से आये जहाँ पर ट्रक का सौदा तीन लाख में तय हुआ । उस वक्त सोनू उर्फ शैलेन्द्र ने 1,20,000 रूपया (एक लाख बीस हजार रुपया) राजू उर्फ समीर को दिये तथा शेष रूपया समीर ने अपने खाते में भेजने के लिए सोनू से कहा । उसके बाद सोनू,विकास,मन्नू ट्रक लेकर चले गये तथा राजू उर्फ समीर, सादिक,तौफिक, शीबू उर्फ शहंशाह स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर इलाहाबाद की तरफ चले गये । रास्ते में राजू उर्फ समीर ने तौफिक,शीबू उर्फ शहंशाह व सादिक को ट्रक बिक्री के हिस्से का 20,000-20,000 रूपया दिये । सोराँव में तौफिक,शीबू उर्फ शहंशाह व सादिक को उतार दिये जहाँ से उक्त लोग आटो पकड़कर अपने-अपने घर गये ।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 180/2020 धारा 392 भादवि थाना-लाइन बाजार,जनपद जौनपुर ।
सतीश चन्द्र दूबे
जौनपुर (पीएम ए) मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाईनबाजार जय प्रकाश सिंह, मय हमराह के साथ मु0अ0सं0- 180/2020 धारा-392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण-तौफिक आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा जनपद प्रयागराज व सादिक पुत्र मेंहदी हसन निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा अपने साथी सहअभियुक्तगण केसाथ मिलकर दिनांक-24/25.06.2020 को सीहीपुर रेलवे क्रासिंग से ट्रक सं0-UP 33 AT 6005 को लूटा गया था । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण की निशादेही पर उपरोक्त लूट के अभियोग से सम्बन्धित ट्रक का GPS, ट्रक ड्राइवर का मोबाइल फोन व नगद 40000/- रुपया बरामद किया गया है । यह गैंग कानपुर,प्रयागराज, प्रतापगढ़ जौनपुर इत्यादि जनपदों में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देता है। इस गैंग को अन्तर जोनल गैंग (IZ) पंजीकृत करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्तगणों के विरुध्द पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000-25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया हैं।
फरार अभियुक्तः—
1. शीबू उर्फ शहंशाह पुत्र गुल हसन निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा,जनपद प्रयागराज ।
2. राजू उर्फ समीर पुत्र मो0 अहमद निवासी अधियाँरी,थाना नवाबगंज,जनपद प्रयागराज
3. मन्नू पुत्र मुनेसर निवासी तौकलपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़
4. शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी फेज-2,थाना-सारनाथ,जनपद वाराणसी
5. विकास
घटना का संक्षिप्त विवरणः—
दिनांक-24.06.2020 को सादिक पुत्र मेहदी हसन निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा जनपद प्रयागराज ने फोन करके बताया कि शीबू उर्फ शहंशाह को लेकर मन्नू के घर चले आओ वहाँ पर पहले से ही राजू उर्फ समीर पुत्र मो0 अहमद निवासी अधियाँरी थाना नवाबगंज,जनपद प्रयागराज मौजूद थे जहाँ पर राजू उर्फ समीर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ मौजूद था वहीं पर हम लोग योजना बनाये कि हम चारो आदमी जाकर ट्रक लूट का काम करेंगें तथा हम वाराणसी के शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी फेज-2 थाना सारनाथ ,जनपद वाराणसी जो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(युवा) का प्रदेश संगठन मंत्री बताता है जो अपने आपको रसूखदार बताता है तथा कहा था कि पहले भी मैं दो-तीन ट्रकों की खरीद-फरोख्त कर चुका हूँ मेरा कुछ नहीं हुआ है ,उससे ट्रक खरीद फरोख्त की बात करता हूँ आप लोग जाकर पहले ट्रक लूट की घटना को अंजाम दीजिए । ट्रक बेचवाने की जिम्मेदारी मेरी ( मन्नू व विकास) की है । उसके उपरान्त तौफिक आलम, सादिक,शीबू उर्फ शहंशाह, राजू उर्फ समीर चारों आदमी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से देल्हूपुर बाजार होते हुए भूपियामऊ से सीधा रानी गंज होते हुए मुँगराबादशाहपुर सतहरिया पहुँचे । तत्पश्चात जौनपुर शहर की तरफ चल दिये । शहर के नजदीक आने पर सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक वाराणसी की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया जिसका नं0-UP 33 AT 6005 था जिसको हम लोगों ने लूटने की योजना बना लिया । उसके बाद ट्रक को रोककर ड्राइवर व खलासी को उतारकर अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिये । उसके बाद ट्रक को शीबू उर्फ शहंशाह वापस वाराणसी की तरफ लेकर चल दिया जिसको हम लोग बताये कि तुम ट्रक को लेकर धीरे-धीरे लेकर चलो हम लोग ड्राइवर व खलासी को कहीं छोड़कर तुम्हारे पीछे आते है । करीब एक घण्टे बाद बाबतपुर एयरपोर्ट के पास शीबू उर्फ शहंशाह ट्रक के साथ हमारे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ मिल गये । उसके बाद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से सादिक उतरकर ट्रक में बैठ गया । दोनों गाड़ियों के साथ हम लोग भदोही होते हुए ,कपसेठी चौराहे से पहले गाड़ी खड़ी कर दिये । उसके बाद राजू उर्फ समीर ने मन्नू से सम्पर्क किया कि ट्रक लूट का काम हो गया है । जिसके करीब दो घण्टे बाद मन्नू व विकास तथा शैलेन्द्र उर्फ सोनू इण्डिका सी0एस0 गाड़ी से आये जहाँ पर ट्रक का सौदा तीन लाख में तय हुआ । उस वक्त सोनू उर्फ शैलेन्द्र ने 1,20,000 रूपया (एक लाख बीस हजार रुपया) राजू उर्फ समीर को दिये तथा शेष रूपया समीर ने अपने खाते में भेजने के लिए सोनू से कहा । उसके बाद सोनू,विकास,मन्नू ट्रक लेकर चले गये तथा राजू उर्फ समीर, सादिक,तौफिक, शीबू उर्फ शहंशाह स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर इलाहाबाद की तरफ चले गये । रास्ते में राजू उर्फ समीर ने तौफिक,शीबू उर्फ शहंशाह व सादिक को ट्रक बिक्री के हिस्से का 20,000-20,000 रूपया दिये । सोराँव में तौफिक,शीबू उर्फ शहंशाह व सादिक को उतार दिये जहाँ से उक्त लोग आटो पकड़कर अपने-अपने घर गये ।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 180/2020 धारा 392 भादवि थाना-लाइन बाजार,जनपद जौनपुर ।
सतीश चन्द्र दूबे
0 Comments