जिलाधिकारी ने एसआरएन हाॅस्पिटल के प्राइवेट वार्ड व नई बनी इमारत का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने एसआरएन हाॅस्पिटल के प्राइवेट वार्ड व नई बनी इमारत का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

   

प्रयागराज(पी एम ए), सोमवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी सोमवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के प्राइवेट वार्ड व नई बनी इमारत में कोरोना मरीजों के आने से पूर्व वहां पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों के लिए आवश्यक सामानों की व्यवस्था करने के साथ ही वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे कि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही वहां पर मरीजों के खान-पान की बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। जिलाधिकारी ने मरीज के साथ आने वाले परिजनों के लिए ठहरने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वयं जाकर उन कमरों का निरीक्षण किया, जहां पर कोविड-19 से पीड़ित मरीज के परिजनों के लिए रूकने का इंतजाम किया गया है। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जायेगी, तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान एसआरएन परिसर में उगी घास को देखकर जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को घास को छाटने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एसआरएन हाॅस्पिटल के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


राम आसरे
13.07.2020

Post a Comment

0 Comments