सीमाब ने विद्यालय का नाम रौशन की

सीमाब ने विद्यालय का नाम रौशन की 

   
    हिनू डोरंडा,पारस टोली निवासी कुक पिता शाहिद इकबाल की होनहार पुत्री सीमाब जरीन जैक दसवीं बोर्ड में 97% अंक लाकर सिटी टॉपर बनी। इन्हें आज 31 जुलाई को 2020 को आवास में भाजपा युवा नेता सुरेश शर्मा, जीनियस क्लासेस के निदेशक सनोज सिंह एवं छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं मेडिकल बुक भेंटकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए। मौके पर सनोज सिंह ने जीनियस क्लासेस में अपनी ओर से निशुल्क मेडिकल तैयारी कराने की घोषणा की,वही सुरेश शर्मा ने कहा मेरी ओर से भी हरसंभव आर्थिक एवं शैक्षणिक मदद भी की जाएगी।
उक्त आशय की प्रेस विज्ञप्ति गत दिनों  शिव किशोर शर्मा
 
ने की है।  

Post a Comment

0 Comments