मरीजों के साथ भेदभाव ना करें:डॉक्टर निराला
गत
30 जुलाई 2020 को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच की ओर से द्वारिकानगर, महीलोंग, रांची स्थित द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में फ्री मेडिकल कैंप एवं परामर्श शिविर का आयोजन क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के नेतृत्व में किया गया। शिविर का शुभारंभ भोले शंकर जी के स्तुति से हुई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा रांची जिला ग्रामीण के मंत्री पंकज सोनी मौजूद थे। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एस.के.निराला, डॉ.पी.आर.बाखला, डॉ एस.के. सोनू ने 195 मरीजों की निशुल्क जांच की एवं कोरोना वायरस, मौसमी बीमारियों से बचने एवं खानपान रहन-सहन की जानकारी भी दी। डॉ निराला ने किडनी रोग,पीलिया रोग,जोड़ों का दर्द, पेशाब रोग,टाइफाइड बुखार आदि बीमारियों के प्रारंभिक लक्षण एवं इससे बचने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। क्लब की ओर से सभी मरीजों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, बैंडेज, काॅटन, सेनेटरी पैड आदि वितरण किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व विशिष्टअतिथि पंकज सोनी एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच द्वारा डॉक्टरों की टीम एवं सिस्टर को सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से शांति खलखो. पुनीता लकड़ा.सुनैना लकड़ा.माखन मांझी आदि हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं क्लब के राकेश सोनी, कुमारी नीलम, अनिता कुमारी, राकेश कुमार, रीना कच्छप, सुबोध शर्मा, कैलाश साहू, मनोज सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उक्त आशय की प्रेस विज्ञप्ति गत दिनों शिव किशोर शर्मा
ने की है।

0 Comments