पटमदा प्रखण्ड सभागार में आज प्रखण्ड विकास
पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद की
अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई
पटमदा प्रखण्ड सभागार में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार मनरेगा के अंतर्गत सभी पंचायत सेवक औऱ रोज़गार सेवक को पिछली बैठक 18/07 20 में दिए गए लक्ष्य से अवगत करा दिया गया था, उस लक्ष्य की प्राप्ति के संदर्भ में आज फिर समीक्षा की गई ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार दिया जा सके और मानव दिवस सृजन में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। साथ ही पिछले दिनों हुई सामाजिक अंकेक्षण का प्रतिवेदन अगले तीन दिनों में जमा करने का निदेश रोज़गार सेवकों को दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास के लिए सभी पंचायत सेवक को फेज-1 के आवासों को जल्द पूर्ण करने एवं 2020-21 की योजनाओं को जल्द निबंधित कर प्रथम क़िस्त जल्द देने और समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार एवं अभिषेक प्रसाद, ए ई लक्ष्मी कुमारी, सभी जे ई, पंचायत सेवक ,रोज़गार सेवक एवं बी एफ टी शामिल थे।

0 Comments