जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा सुरक्षा संबंधित बैठक संपन्न

जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा 

सुरक्षा संबंधित बैठक संपन्न

   
   वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन अनलॉक 02 की अवधि 31 जुलाई 2020 तक विस्तारित की गई है। झारखंड में भी 31 जुलाई तक राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित है।
गुमला जिलांतर्गत वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन आईटीडीए भवन के सभागार में किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से संबंधित प्रखंड क्षेत्रों में भ्रमण कर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों यथा- मास्क फेस कवर का उपयोग तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अक्षरशः अनुपालन सभी सार्वजनिक स्थानों, हाट-बाजारों एवं सरकारी कार्यालयों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उक्त आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को हाट-बाजारों का भ्रमण कर वहाँ लगने वाले अनावश्यक भीड़ को हटवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हाट-बाजारों में अनावश्यक भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो इस उद्देश्य से हाट-बाजारों के कार्य-समय को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सिविल सर्जन से सम्पर्क स्थापित कर जिले में अबतक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या, स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या, ऐक्टिव मरीजों की कुल संख्या तथा मृतक मरीजों की कुल संख्या प्रखंडवार सूची संधारित कर उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
बैठक में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा सहित अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार देव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा खुशेनद्र सोन केशरी, अंचलाधिकारी गुमला/रायडीह/चैनपुर/डुमरी/जारी/घाघरा/बिशुनपुर/ सिसई/भरनो/पालकोट/बसिया/कामडारा व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments