प्रखंड में चल रहे बिकास योजनाओं का सतत निरीक्षण
तथा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माणहेतु
गढा खोदो अभियान
प्रखंड में चल रहे बिकास योजनाओं का सतत निरीक्षण तथा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माणहेतु गढा खोदो अभियान को गति देने के क्रम में आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को प्रखंड बिकास पदाधिकारी बेडो बिजय कुमार सोनी द्वारा टेरो पंचायत के कुदरखो गाँव का दौरा किया गया एवं निर्माणाधीन प्रधान-मंत्री आवास और शौचालय निर्माण का जायजा लिया गया ।
उक्त के क्रम में कालू चरवा उराव एवं चरिया उराईन के प्रधान-मंत्री आवास का निरिक्षण किया गया । साथ ही कुदरखो गाँव में ही संकर तिर्की और सुखदेव उराव का शौचालय निर्माण हेतु गढा खोदाई का अवलोकन किया गया.
बेडो प्रखंड में छूटे हुए 1365 लाभुकों का शौचालय निर्माण 31जुलाई किया जाना है जिसमे कुदरखो गाँव में 46 छूटे हुए लाभुको का शौचालय निर्माण शामिल है ।
दौरे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कलिन्द्र साहु,जनसेवक भोला राम बैठा तथा कुदरखो गाँव की जल सहिया किरण बेक उपस्थित थी ।

0 Comments