हर कदम पर बिरहोर जनजाति के साथ है कायस्थ महासभा : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू

हर कदम पर बिरहोर जनजाति के साथ है कायस्थ महासभा : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू








बिरहोर जनजाति के विकास एवं उन्नयन के लिए बहुत अधिक प्रयास करने की जरूरत है: शैलेन्द्र मिश्रा, महासचिव,प्रगति परिषद । 


  रांची जिले में चुटुपालू घाटी के सुदूर क्षेत्र में अवस्थित विलुप्तप्राय बिरहोर जनजाति बस्ती में एवं आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में एबीकेएम द्वारा जन जागरूकता एवं खाद्य सामग्री, गमछा, सेनेटाईजर तथा होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण
रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये आज दिनांक 11 जुलाई 2020 को रांची जिले में चुटुपालू घाटी के सुदूर क्षेत्र में अवस्थित विलुप्तप्राय बिरहोर जनजाति बस्ती में एवं आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपराह्न चार बजे से शाम छह बजे तक कोरोना के संदर्भ में सघन जनसम्पर्क किया गया. साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 के साथ ही खाद्य सामग्री, गमछा, सेनेटाईजर आदि का ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि झारखण्ड की बिरहोर जनजाति तक कोरोना वायरस का न पहुंचना बहुत ही संतोष की बात है लेकिन इस स्थिति को बरकरार रखने के लिये बहुत अधिक सतर्कता और जागरूकता की जरूरत है. उन्होंने बिरहोर जनजाति के सभी सदस्यों से सरकार के सभी दिशानिर्देशों को मानने, सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने, साफ सफाई रखने की अपील की और कहा कि एबीकेएम कोरोना काल में निश्चित रूप से हर कदम पर बिरहोर जनजाति के सभी लोगों के साथ है. डॉ.बब्बू ने कहा कि कोरोना के संदर्भ में सभी लोगों तक अधिकतम जानकारी पहुंचाने, व्यापक जन जागरूकता और जरूरतमंद लोगों तक यथासंभव आवश्यक सहायता पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा.
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित होम्योपैथिक औषधि "आर्सेनिक एल्बम 30" दवा का वितरण एबीकेएम के द्वारा किया जा रहा है.
इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था प्रगति परिषद के महासचिव और समाजसेवी शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बिरहोर जनजाति के विकास एवं उन्नयन के लिये बहुत अधिक प्रयास करने की जरूरत है. श्री मिश्रा ने कहा कि पहली बार एबीकेएम ने ही कोरोना काल में बिरहोर जनजाति के हित में कदम उठाया और प्रगति परिषद हमेशा एबीकेएम के साथ है.
रांची जिले में चुटुपालू घाटी के सुदूर क्षेत्र में अवस्थित विलुप्तप्राय बिरहोर जनजाति बस्ती में एवं आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में एबीकेएम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये बिरहोर जनजाति के साथ ही कुल 740 लोगों को दवा दिया गया जिससे 3700 लोगों को सीधा फायदा होगा.
कार्यक्रम में डॉ.बब्बू ने बिरहोर जनजाति के सदस्यों सहित सभी लोगों को हाथ उठाकर सभी सरकारी व प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करने की शपथ दिलायी.
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से महावीर बिरहोर, धनंजय बिरहोर, सूरजमनी बिरहोर, मालती बिरहोर, बाबूलाल बिरहोर, फुलकुमारी बिरहोर, तोमरी बिरहोर, संजय बिरहोर, मधु बिरहोर आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, संतोष दीपक, विजय कुमार दत्त पिन्टू, जयदीप सहाय, सूर्य विकास मिंज सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उक्त आशय की जानकारी सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। 

Post a Comment

0 Comments