विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए 

आवश्यक व उचित दिशा निर्देश


    उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारी, डी0सी0 विपत्र, अनाबद्ध निधि, कल्याण विभाग, भवन प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जिला अभियंता,पर्यटन के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान ऊपायुक्त द्वारा संबंधित सभी विभागों के कार्यों की अद्यतन स्थिति व प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। 
इसके अलावे अपूर्ण पड़े सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की एवं स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय के भीतर सभी कार्य पूर्ण करे। 
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के कार्यों की मासिक प्रगति की भी जांच की गई। साथ हीं सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिला अंतर्गत जितना भी कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कार्य का निरीक्षण करा लिया जाय एवं अंतिम भुगतान हेतु की प्रक्रिया प्रारंभ की जय। इसके अलावा पर्यटन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण हेतु किए जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए एवं निदेश दिया गया कि सभी को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। इसके अलावे उपायुक्त ने जलसार पार्क, नंदन पहाड़, देवघर परिसदन एवं साहेब पोखर पार्क में निर्माण कराए जा रहे ओपन जिम की भी जानकारी ली गई। उपायुक्त ने अनाबद्ध योजना के तहत निर्माण कराए जा रहे विवाह भवन, बांध मरम्मती, उच्च विद्यालय मार्गोमुंडा के चाहरदीवारी आदि के कार्यो की जानकारी ली गई एवं संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए। भवन प्रमंडल, देवघर द्वारा तहसील कचहरी, खुदरा मछली बाजार, वन स्टॉप सेंटर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मधुपर, गोकुल ग्राम विकास केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि के कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। 
इसके अलावा कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करते हुए इसकी जानकारी से अवगत करायें। तत्पश्चात एन0आर0पी0 एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर बनाये जा रहे स्टेडियम से जुड़े कार्यों की समीक्षा की एवं निदेश दिया गया कि वैसे प्रखंडस्तरीय स्टेडियम जहाँ संपर्क पथ की समस्या है वहाँ संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्माण कराए। 
इसके अलावे उपायुक्त ने निदेशित किया कि जितने भी कार्य चल रहे हैं सभी अधिकारी विभागीय स्तर पर उसकी समीक्षा कर और उसकी रिपोर्ट निर्धारित समय तक उपायुक्त कार्यालय में जमा करायें। साथ हीं जो भी विकास कार्य चल रहे है, उनकी साप्ताहिक स्तर पर समीक्षा करे और निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय बड़ाइक, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments