समाज और देश को किसी भी विपदा या त्रासदी से निपटने के लिए हमेशा एकजुटता तथा परसपर सहयोग का परिचय देना चाहिए:
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय
कोरोना अपने आप को नए सिरे से संवारने और ढालाने का भी अवसर है: अशोक शरण, निर्माता, निर्देशक
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के दूरदर्शी नेतृत्व में महासभा की झारखण्ड प्रदेश इकाई ने अनेक वैसी उपलब्धियां प्राप्त की जो पहले बेहद कठिन लगता था: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू
रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये आज दिनांक 7 जुलाई 2020 को पिठौरिया-चंदवे मार्ग पर सतकनादु अवस्थित चित्रांश सिटी एवं आसपास के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक कोरोना के संदर्भ में सघन जनसम्पर्क किया गया. साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 के साथ ही गमछा, सेनेटाईजर आदि का ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय ने कहा कि समाज और देश को किसी भी विपदा या त्रासदी से निपटने के लिये हमेशा एकजुटता तथा परस्पर सहयोग का परिचय देना चाहिये. उन्होंने कहा कि समाजहित और राष्ट्रहित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के प्रति कायस्थ हमेशा से समर्पित रहे हैं और हमेशा रहेंगे.
श्री सहाय ने कहा कि कोरोना काल के शुरुआती दौर से और सम्पूर्ण लॉकडाउन की अवधि में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने बिना किसी जाति, धर्म, समुदाय आदि के भेदभाव के सभी जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रयास किया और एक-एक व्यक्ति की संतुष्टि महासभा के लिये बहुत मायने रखती है.
इस अवसर पर अपने संबोधन में सुप्रसिद्ध फ़िल्म एवं टीवी धारावाहिक निर्माता-निर्देशक अशोक शरण ने कहा कि कोरोना अपने आपको नये सिरे से संवारने और ढालने का भी अवसर है. उन्होंने कहा कि अभी जरुरतमंद लोगों की सहायता कर हम ना केवल मानवता बल्कि अपने व्यक्तित्व का भी उत्थान कर रहे हैं. श्री शरण ने कहा कि कोरोना काल और लॉकडाउन में लोगों की अधिक से अधिक सहायता के लिये सभी सामाजिक संगठनों को परिस्थितियों के अनुरूप कदम उठाना चाहिये.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एबीकेएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के दूरदर्शी नेतृत्व में महासभा की झारखण्ड प्रदेश इकाई ने अनेक वैसी उपलब्धियां प्राप्त की जो पहले बेहद कठिन लगती था. डॉ.बब्बू ने कहा कि कोरोना के संदर्भ में सभी लोगों तक अधिकतम जानकारी पहुंचाने, व्यापक जन जागरूकता और जरूरतमंद लोगों तक यथासंभव आवश्यक सहायता पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा.
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित होम्योपैथिक औषधि "आर्सेनिक एल्बम 30" दवा का वितरण एबीकेएम के द्वारा किया जा रहा है.
रांची जिले के पिठौरिया-चंदवे मार्ग पर सतकनादु अवस्थित चित्रांश सिटी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एबीकेएम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये कुल 3525 लोगों को दवा दिया गया जिससे 17625 लोगों को सीधा फायदा होगा क्योंकि किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता के उन्नयन के लिये इस दवा को बेहद प्रभावी माना गया है. अवि होमियो हाल एवं झारखण्ड होमियोपैथी एसोसिएशन के डॉ.राजीव कुमार एवं मन्नत होमियो हाल के राजेश कुमार के सहयोग से आयोजित आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से कांग्रेस नेता सुरेश बैठा, जिला परिषद सदस्य मुजिबुल अंसारी, अंजुमन सदस्य मो.सदर सऊद, मो.अलाउद्दीन, तसव्वर, रहीम, कुद्दुस, मो.चाँद खान, मो.इसराइल अंसारी सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे.
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोध क्षमता के उन्नयन के लिये आर्सेनिक 30 एल्बम की अनुशंसा की है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, संजीव श्रीवास्तव, राकेश रंजन बब्लू, दिनेश कुमार सिन्हा, राजीव रंजन सिन्हा, विजय कुमार दत्त पिन्टू, जयदीप सहाय, उपेन्द्र कुमार बब्लू, मुन्नी कुमार, सूर्य विकास मिंज सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उक्त अआश्य की एक प्रेस विज्ञप्ति सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता ने जारी किया है।
0 Comments