संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान उद्घाटन नगर विधायक जी के द्वारा किया गया

संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान उद्घाटन नगर विधायक जी के द्वारा किया गया
   


    गोरखपुर(पी एम ए) संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में विधिवत उद्घाटन नगर विधायक डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल तथा जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जागरूकता वैन तथा स्वच्छता/सिनेटाइजेशन टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा 150 आशा एवं एएनएम को पीपीई किट भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर नगर विधायक डा0 राधामोहन दास अग्रवाल ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक तथा कोरोना संक्रमण के सर्विलान्स अभियान 5 जुलाई से 15 जुलाई तक संचालित होगा। उन्होंने कहा कि आशा और एएनएम स्वास्थ्य सेवा की मजबूत कड़ी है और इस अभियान के दौरान आशा एवं एएनएम द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों, बीमार व्यक्तियों की सूची भी बनाई जायेगी तथा लोगों को स्वच्छता एंव बुखार आने पर क्या करें क्या न करें संबंधी जानकारी देगी तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बुखार आते ही तत्काल अस्पताल ले जाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतु निरन्तर प्रयासरत है तथा स्वस्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त संसाधन चिकित्सकों एंव दवाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करा रही है ताकि इलाज/दवा के अभाव में किसी मरीज की मृत्यु न होने पाये। उन्होंने कहा कि यदि इंसेफलाइटिस मरीज का त्वरित इलाज प्रारम्भ हो जाये तो इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता हेतु अन्र्तविभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभाग सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा, लोगों को दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, का मूल मंत्र भी सिखाना होगा। हमें अभिभावक की तरह लोगों को जागरूक करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय जेई/एईएस का भी प्रकोप प्रारम्भ हो जाता है इसलिए लोगों को जेई/एईएस से बचाव के लिए भी जागरूक करने के साथ ही बुखार होने पर तत्काल जिला अस्पताल/ई0टी0सी0 सेन्टर/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज करायें। उन्होंने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सभी आशा एवं एएनएम को पीपीई किट भी प्रदान किया जा रहा है जिससे अपनी सुरक्षा के साथ साथ लोगों को जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने आदतों में भी बदलाव लाना होगा जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, बार बार हाथों को धुलना है। हम सभी लोग मिलकर इस बीमारी पर विजय प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस.के. तिवारी एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य जेएम त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अभियान के विषय में विस्तृत रूप से प्रकाश डालl 
अंकिता राय

Post a Comment

0 Comments