भटनी थाने से फरार इंस्पेक्टर पर 25 हाजर का इनाम घोषित

भटनी थाने से फरार इंस्पेक्टर पर 
25 हाजर का इनाम घोषित
    
     देवरिया ( पीएमए) भटनी थाने में अश्‍लील हरकत करते वीडियो वायरल के बाद फरार हुए कोतवाल पर एसपी श्रीपति मिश्र ने रखा 25 हजार का इनाम
प्रतिनिधि/ रुद्रपुर/ देवरिया।। भटनी थाने के मामले को संज्ञान में लेते एसपी श्री श्रीपत मिश्र द्वारा निलंबित भीष्मपाल सिंह यादव के घृणित कार्य को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर Rs 25000 की इनाम घोषित कर जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए उनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। 
भीष्‍मपाल सिंह की वीडियो वायरल होने के पहले ही लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने मंगलवार को उनके खिलाफ भटनी थाने में ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया था। भीष्‍मपाल सिंह यादव के खिलाफ भटनी थाने में भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा-166/354ए/509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मूल रूप से प्रदेश के एटा के रहने वाले भीष्‍मपाल सिंह यादव मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार हैं। बुधवार सुबह एसपी ने उन पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए पुलिस टीमों को उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
दिलीप कुमार

Post a Comment

0 Comments