मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त चाईबासा को
सोनुआ प्रखंड निवासी बुली गुदुया को जरूरी सरकारी
योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया है
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त चाईबासा को सोनुआ प्रखंड निवासी बुली गुदुया को जरूरी सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया है।
गांव वालों की मदद से कर रही है जीवन यापन
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि चाईबासा के सोनुवा प्रखंड स्थित सेगईसाई गांव निवासी बुली गुदुया का आधार कार्ड नहीं होने की वजह से उसका ना राशन कार्ड है और ना ही उसे पेंशन मिलता है। गांववालों की मदद से वह जीवन यापन कर रही है।परिवार में कोई नहीं है। घर की हालत खराब है। बारिश में पानी टपकता है। मामले की जानकारी के मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निर्देश दिया है।

0 Comments