टॉप टेन अपराधी शैलेंश निषाद उर्फ चाइनामैन गिरफ्तार

टॉप टेन अपराधी शैलेंश निषाद उर्फ चाइनामैन गिरफ्तार


  प्रयागराज(पी एम ए), बृहस्पतिवार को थाना कीडगंज पुलिस द्वारा चार देसी नाजायज बम के साथ टॉप टेन सक्रिय अपराधी शैलेश निषाद उर्फ चाइनामैन को गिरफ्तार किया गया। प्रयागराज पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों, टॉप टेन अपराधी, सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन बिजली" के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों, टॉप टेन अपराधियों, सक्रिय अपराधियों, के खिलाफ अभियान चलाकर एक वांछित अभियुक्त शैलेश निषाद उर्फ चाइनामैन पुत्र रामबाबू निषाद निवासी चौखंडी, थाना कीडगंज उम्र 22 वर्ष के पास से चार देसी नाजायज बम के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न थानों में कुल आठ संगीन अपराधों में भी मुकदमा पंजीकृत है।
राम आसरे 

Post a Comment

0 Comments