मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : अविनाश गौरव
कोरोना लोकडाउन में घर बैठे अपना घर परिवार कैसे चलाई जा सकती है, इसकी जानकारी लोगों को पेन वॉइस संस्था के संस्थापक अविनाश गौरव ने दी। उन्होंने कहा हुनेरवाज अपनी प्रतिभा हमें बताएं, मैं घर बैठे उन हुनरवाजो को रोजगार दूंगा,किसी भी संस्था का उद्देश्य लोगों की मदद करना, रोजगार देना है। संतोष कुमार ने कहा अविनाश गौरव ने अभी तक सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दी है, उनकी सोच है राज्य से बेरोजगारी दूर करना और युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ रामचरितमानस के रचयिता महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पअर्पित कर एवं जयप्रकाशनगर, खादगढ़ा, पिस्का मोड़, कमड़े के 230 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर, साबुन, ब्रेड,बिस्कुट,मिक्सचर आदि वितरण कर किया गया। एक नई सोच के तहत सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अविनाश गौरव जी को कपिल फाउंडेशन संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश गौरव एवं समापन शिव किशोर शर्मा की ओर से की गई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएवी शिक्षा के संस्थापक प्रभास गौरव, निदेशक शिवनंदन पाठक, छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, सहित शिम्बी मुक्ता, रश्मि साहा, नीलम देवी,जय उपाध्याय, संतोष कुमार, निखिल सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त आशय की प्रेस विज्ञप्ति अविनाश गौरव संस्थापक पेन वॉइस संस्था की ओर से जारी की गई है।

0 Comments