पर्यावरण की संतुलन के लिए करें वृक्षारोपण : दीपक प्रकाश

पर्यावरण की संतुलन के 

लिए करें वृक्षारोपण : दीपक प्रकाश

    
तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का संपन्न हुई।भाजपा द्वारा आहूत तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज 26.07.2020 को भाजपा ओबीसी मोर्चा रांची जिला ग्रामीण के मंत्री पंकज सोनी के नेतृत्व में एवं भाजपा नेता शिव किशोर शर्मा, चटकपुर मुखिया रीना कच्छप,राकेश सोनी, कैलाश साहू, संतोष गुप्ता, रोहित कुमार, संजीव कुमार चौधरी, राकेश कुमार, अरविंद उरांव, अजय उरांव आदि पार्टी कार्यकर्ता के उपस्थिति में मधुकम, आनंदनगर, हरमू, रातू, धनई सोसो , चटकपुर, लक्ष्मी नगर, हेशल,बाजरा मे 95 फलदार एवं छायादार पेड़ लगाकर देखभाल करने का संकल्प लिया गया। इसके पूर्व आज हरमू में लगाएं गए प्रथम पेड़ का नामकरण शालिनी वृक्ष राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जी ने किया। आदरणीय दीपक प्रकाश ने पेड़ का नामकरण शालिनी वृक्ष करते हुए कहा पर्यावरण की संतुलन के लिए वृक्षारोपण करें,साथ ही नामित इस शालिनी वृक्ष
को हम सभी परिवार के अंग की तरह देखभाल करेंगे एवं प्रतिवर्ष इस वृक्ष का जन्मदिन भी मनाएंगे। जीवन में पेड़ पौधों के महत्व एवं इसके औषधीय गुण को बताते हुए शिव किशोर शर्मा द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।उक्त आशय की प्रेस विज्ञप्ति 
पंकज सोनी, मंत्री ओबीसी मोर्चा रांची जिला ग्रामीण 
की ओर से जारी की गई है।
 

Post a Comment

0 Comments