मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में 72 RR के 5 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची 

स्थित मुख्यमंत्री आवास में 72 RR के 5

 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की



    मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में 72 RR के 5 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी। मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब जनता के प्रति सदैव संवेदनशील रहें। आप सभी विधि-व्यवस्था के संधारण में बेहतर काम कर समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं। मौके पर राज्य के डीजीपी एमवी राव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, आईजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में कपिल चौधरी, निधि बंसल,  हरविंदर सिंह,  शुभांशु जैन एवं  हारिस बिन जमाँ मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments