हनुमानगढ़ी स्थित मकान में लगी भीषण आग,
सूचना पर फायर ब्रिगेड और राजघाट थाने की
पुलिस पहुंची मौके पर
गोरखपुर (पी एम ए) राजघाट थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी स्थित एक मकान में भीषण आग लगी। सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व राजघाट थाना प्रभारी अरुन पवार व उनकी टीम फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर आशीष नंदन सिंह के नेतृत्व में सभी फायर फाइटर द्वारा मकान के रूम व अटैच किचन में लगी भीषण आग और उसमें रखे हुए 3 सिलेंडर को बड़े ही सराहनीय तरीके से अपने जान को जोखिम में डालकर बाहर निकाला अन्यथा सिलेंडर फटने से हो सकता था बड़ा हादसा। कुछ ही देर में आग पर पाया गया नियंत्रण, किसी जान व माल की कोई नुकसान नहीं।आग लगनें के कारण का अभी पता नही चल सका।

0 Comments