मुख्यमंत्री कृसभागारषक दुर्घटना कल्याण
योजना की समीक्षा बैठक

हाथरस(पीएमए),कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री कृसभागारषक दुर्घटना कल्याण योजना की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 55 दावों में से 27 दावों को स्वीकृत ,06 दावों को निरस्त और 22 दावे अपूर्ण होने के कारण लंबित रखा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित दावों को किसी भी पटल पर लंबित ना रखा जाए । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हो समय से कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाएं इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०/रा० जे०पी० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर ,उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा ,उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह यादव ,उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार तहसीलदार हाथरस तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments