ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार वर्मा ने किया
धर्मकांटे का उद्घाटन
शाहजहांपुर (पी एम ए न्यूज़ एजेंसी) ब्लॉक प्रमुख निगोही श्री मनोज कुमार वर्मा जी ने निगोही-शाहजहाँपुर मार्ग पर स्तिथ श्यामा फिलिंग स्टेशन के पास शान्ति कंप्यूटराइज धर्मकांटा का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय ब्लॉक प्रमुख जी ने कहा कि क्षेत्र मे इसकी बेहद आवश्यकता थी। क्योंकि निगोही-शाहजहांपुर के बीच में धर्मकांटे की कमी हैं जोकि इस कांटे के लग जाने से पूरी हो जाएगी और इससे क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा । इस धर्मकांटे की क्षमता 120 मीट्रिक टन है।
धर्मकांटा के प्रोपराइटर श्री हजारी लाल वर्मा ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री मनोज वर्मा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा क्षेत्रीय जनता का आभार जताया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख निगोही मनोज कुमार वर्मा के साथ ओमकार वर्मा,मुस्तकीम खान, भूधर लाल वर्मा,पप्पू वर्मा,संजू मिश्रा,घासी राम वर्मा,सूरज वर्मा,शेर सिंह वर्मा आदि मौजूद थे|

0 Comments