स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति की बैठक आईटीडीए सभागार में संपन्न

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति 

की बैठक आईटीडीए सभागार में संपन्न


  गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा मंत्रिमंडल सचिवालय झारखंड सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में इस वर्ष 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया जाना है। 
इस निमित जिला मुख्यालय में 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संदर्भ में आज उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। बैठक में उपायुक्त ने वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए झंडोत्तोलन के लिए मुख्य समारोह सहित अन्यान्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया। 
झंडोत्तोलन के निर्धारित शिड्यूल के अनुसार जिले का मुख्य समारोह परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहाँ मुख्य अतिथि उपायुक्त गुमला के द्वारा 09 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जाएगा।
समाहरणालय गुमला में 09.45 बजे पूर्वाह्न, विकास भवन में 09.55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10.10 बजे, जिला परिषद में 10.20 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 10.35 बजे तथा पुलिस लाईन गुमला में 11.00 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जाएगा।
राष्ट्रीय झंडोत्तोलन से पूर्व टावर चॉक शहीद स्मारक में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में 08.30 बजे पूर्वाह्न तथा कचहरी मोड़ शहीद स्मारक में 08.45 बजे पूर्वाह्न उपायुक्त गुमला के नेतृत्व में माल्यार्पण किया जाएगा। 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में परेड हेतु सीआरपीएफ बटालियन, डीएपी पुलिस केंद्र, डीएपी महिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी एवं स्काऊट दल भाग लेंगे। इससे पूर्व परेड का पूर्वाभ्यास सार्जेन्ट मेजर गुमला के नेतृत्व में 10 अगस्त से 12 अगस्त तक परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में किया जाएगा।
परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य झंडोत्तोलन समारोह के अवसर पर सार्जेन्ट मेजर के नेतृत्व में राष्ट्रीय धुन बजाया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति सरस्वती शिशु मंदिर गुमला की छात्राओं द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समन्वयक एवं उद्घोषक का कार्य विद्यालय के आचार्य स्वपन कुमार राय द्वारा किया जाएगा। इसके लिए व्यवस्था तथा समन्वय का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारीध् जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया। 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिरसा मुण्डा एग्रो पार्क में बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर, इंडोर स्टेडियम में महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर तथा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के उत्तर में परमवीर अल्बर्ट एक्का तथा भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। 
बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय झंडोत्तोलन के मुख्य समारोह के अवसर पर वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) में फ्रंटलाईन वॉरियर्स के रूप में सेवा देने वाले पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मी में से तीन-तीन उत्कृष्ट कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को तीन-तीन उत्कृष्ट कर्मियों की सूची नजारत उप समाहर्त्ता के पास 10 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में उपायुक्त सहित उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अम्बष्ठ, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार देव, जिला स्थापना उप समाहर्त्ता विद्या भूषण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता सिद्धार्थ शंकर चैधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पाण्डेय, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक प्राण रंजन एवं तकनीकी विभागों से कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत विभाग तथा नगर प्रबंधक अनंत खलखो उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments