सड़क पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी बिजली का करंट का भी है लोगों को डर

सड़क पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी बिजली

 का करंट का भी है लोगों को डर


रिपोट - आशीष कृष्णन : हजारीबाग| ब्यूरो शहर के वार्ड नंबर 25 देवी मंडप के समीप सड़क पर बरसात का पानी जमने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि इसी स्थान पर बिजली का टंªांस्फार्मर लगा हुआ है, जिसके कारण विद्युत स्पर्शाघात का डर लोगों को सताने लगा है। इतना ही नहीं इसी सड़क से करीब दर्जनों लोगों के साथ छोटे छोटे बच्चे भी आवाजाही करते हैं। उन्हें इस बात का भी डर है कि कहीं बिजली का करंट पानी में न आए जाए और किसी तरह की अनहोनी न हो जाए। जानकारी यह भी हो कि इसी रास्ते के बगल में दो तीन गड्ढा खुदवाया गया है। साथ ही मुहल्ले के लोगों का एक यही सड़क है, जिससे लोग घर से बाजार तक पहुंचते हैं। इस संबंध में ना ही स्थानीय विधायक को चिंता है और ना ही स्थानीय वार्ड सदस्य को। गौरतलब यह भी हो कि यदि बरसात लगातार दो तीन दिन तक हो तो लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों ने सदर विधायक व वार्ड पार्षद से पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments