ईचाक थानांतर्गत अलौजा और मंगूरा में उत्पाद विभाग की कारवाई

ईचाक थानांतर्गत अलौजा और मंगूरा में

 उत्पाद विभाग की कारवाई



रिपोट -आशीष कृष्णन हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निर्देश पर उत्पाद विभाग, हजारीबाग ने ईचाक थानांतर्गत, अलौजा व मंगूरा क्षेत्र के जंगली इलाकों में औचक छापेमारी की। छापेमारी करते हुए मौके से 1400 किलो जावा महुआ और 160 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया। मौके से एक यामहा लिबेरो मोटरसाईकिल भी जब्त किया गया। इस क्रम में लिप्त व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि अवैध शराब के निर्माण को लेकर सिलसिलेवार औचक छापामारी अभियान निरंतर प्रशासन के द्वारा चलायी जा रही है ताकि अवैध शराब के कारोबार और हुड़दंगियों पर अंकुश लगायी जा सके।


Post a Comment

0 Comments