विष्णुगढ़ में गजराज का आतंक कई फसल को रौंदा

विष्णुगढ़ में गजराज का आतंक कई फसल को रौंदा


रिपोट - आशीष कृष्णन हजारीबाग ब्यूरो : बिष्णुगढ़ प्रखंड के पंचायत मडमों में ग्राम चकरी एवं खरकटो में हाथियों ने किसानों के फसल को पूरी तरह से तहस-नहस करके फसल को बर्बाद कर दिया है इसमें किसानों को भारी क्षति हुई है बताया गया कि वन विभाग द्वारा बंगाल से हाथी को भगाने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है जो ग्रामीणों के साथ मिलकर रात में हाथियों को भगाने का काम किया गया।झुंड में 22 हाथी है।जिसमे हाथी के बच्चे शामिल हैं।हाथियों ने ग्रामीणों के खेत में लगे धान व मकई के फसल को नुकसान पहुंचा रहें हैं।दूसरी ओर ग्रामीण भयभीत भी है।रात रात भर जग कर हाथियों को भगाने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में किसानों को कहना है हम लोगों को उचित मुआवजा विभाग द्वारा मिलनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments