अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने महानगर
कार्यकारणी गठित की
शाहजहांपुर (पीएमए )अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन (पंजी.) के महानगर अध्यक्ष इंजीनियर अनुज गुप्ता ने अपनी महानगर टीम का विस्तार किया। उन्होंने अपनी टीम में वीर गुप्ता बिट्टू को महासचिव व अंकित गुप्ता सोल्डी को संयुक्त महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा बहुत ही जल्द पूरी कार्यकारिणी की घोषणा कर वह समाज के हितों में कार्य की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान इंजीनियर अनुज गुप्ता ने मीडिया वार्ता के दौरान कहा कोई भी समाज तभी खुशहाल हो सकता है जब उसका प्रत्येक व्यक्ति दुखों से बचा रहे हैं। किसी समाज में अभी चंद लोग सुविधा संपन्न हो और शेष कष्ट में जीवन प्रतीत कर रहे हो तो ऐसा समाज उन्नत नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा उनका उद्देश्य यही रहेगा की समाज के वंचित व शोषित लोगों की सहायता करेंगे।

0 Comments