कोरोना काल में सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी राँची ने किया गाईड लाईन जारी

कोरोना काल में सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी

 राँची ने किया गाईड लाईन जारी

(अकिलुर्रह्मान )
महा सचिव
जमशेद अली उर्फ पपु गद्दी प्रमुख खलीफा मो सईद,मो महजूद प्रमुख खलीफा

कोविड 19(करोना महामारी) को लेकर वर्ष 2020 मुहर्रम का जुलूस नही निकालने का फैसला दोनों प्रमुख अखाड़ा ध्वताल अखाड़ा राँची ,इमाम बख्श अखाड़ा राँची के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पपु गद्दी,प्रमुख खलीफा मो सईद के पुत्र मो महजूद खलीफा और सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के ज़िमेदारों की मौजूदगी में अहम फैसला लिया गया ।दोनों अखड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ा के खलीफा और उनके ज़िमेदारों को बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी सभी अखाड़ों के लिए गाईड लाइन जारी कर रही है
(गाईड लाइन)
1,सभी अखाड़े अपने, अपने क्षेत्र के इमाम बड़ों अखाड़ों में सिर्फ नेयाज फतेह, सोसल डिशटेन्स को बना कर करेगें। 2, कर्बला से मिट्टी लाने के क्रम में 05 से 07 लोग ही रहेगें और सोसल डिशटेन्स का पूरा पूरा पालन करेगें ,साथ ही मास्क को उपयोग करेगें।
3, इमामबाड़ों में सेनेटाइजर और हाथ धोने का साबुन जरूर रखेगें
4,ढोल नगाड़ों बाजे अस्त्र शस्त्र के खेल पदर्शन पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है इसका पालन करेगें ।
5,इमाम बड़ों में,अखड़ों में निशान सोसल डिशटेन्स के साथ खड़े किए जा सकतें हैं ।
6, हर तरह के धार्मिक कार्यक्रम या दस्तार बन्दी में सोसल डिशटेन्स का पालन करेगें ।
7,लाउडस्पीकर का उपयोग कम, से कम करें और हल्के आवाज़ का प्रयोग करेगें।
8, अपने अपने मुहल्ले में छोटे छोटे निशान जरूर लगाएं ।

Post a Comment

0 Comments