अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर दस हजार का
इनामी साथी सहित गिरफ्तार
प्रयागराज(पीएमए), नवाबगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा अंतरराज्यीय गाजा तस्कर को साथी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार गांजा तस्कर अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ दीपू सिंह बघेल पुत्र दिनेश बहादुर सिंह निवासी वदरा थाना भालूमाडा जनपद अनूपपुर, मध्य प्रदेश तथा दूसरा अभियुक्त सुधीर कुमार सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी पूरब गांव थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ के साथ गाजा, लग्जरी गाड़ियां, अबैध देसी बम व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय मौके से तीन अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार शुदा दीपू सिंह उर्फ दीपक सिंह बघेल अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर है। यह अभियुक्त थाना बुढार जनपद शहडोल, मध्य प्रदेश पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 588/20, 751/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा संख्या 752/20, 753/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की जा रही है व थाना बुढ़ार, जनपद शहडोल, मध्य प्रदेश को इनामिया शुदा अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का अपराधी हैं। अभियुक्त दीपू सिंह से पूछताछ में बताया गया कि मेरे द्वारा पूर्व में जनपद प्रयागराज व आसपास के जनपदों में काफी थोक मात्रा में गांजा की सप्लाई कई व्यापारियों को किया गया है। इसके द्वारा पूर्व में किए गए आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 20 किलो गांजा, टाटा सफारी यूपी 65 बीएल 7666, स्विफ्ट डिजायर यूपी 64 एएफ 3506,छः एंड्राइड व तीन कीपैड मोबाइल तथा 13 देसी अवैध जिंदा बम बरामद किया गया।

0 Comments