रूद्र सेना के द्वारा औषधीय पौधे एवं फलदार पौधे सैकड़ों की संख्या में लगाए गए

रूद्र सेना के द्वारा औषधीय पौधे एवं फलदार 

पौधे सैकड़ों की संख्या में लगाए गए




रिपोट - आशीष कृष्णन
छड़वा स्थित मां काली के मंदिर प्रांगण में रूद्र सेना के द्वारा पुष्प के पौधे औषधीय पौधे एवं फलदार पौधे सैकड़ों की संख्या में लगाए गए। मौके पर मां काली के भक्त विजय वर्मा ने कहा पर्यटक स्थल के रूप में छड़वा काली मंदिर को विकसित एवं सुंदरीकरण किया जाएगा। रूद्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र राज ने का रूद्र सैनिकों द्वारा जो भी पौधे लगाए गए उनकी सेवा स्वयं रूद्र सैनिक ही करेंगे तथा हम सभी मां काली का आशीर्वाद लेकर सभी हिंदू विरोधी कार्य पर अंकुश लगाएंगे।
प्रदेश सचिव मनीष कुमार, युवा शक्ति प्रदेश सचिव आशेष सिन्हा, युवा शक्ति जिला प्रभारी बिट्टू कुशवाहा, मुरारी खंडेलवाल, उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments