ग्राम देसवारी से पतरा पुल तक सड़क का बूरा हाल बड़े हादसे का इंतेज़ार ,आवागमन वाले लोग आक्रोश

ग्राम देसवारी से पतरा पुल तक सड़क का बूरा हाल बड़े

 हादसे का इंतेज़ार ,आवागमन वाले लोग आक्रोश


रिपोट- आशीष कृष्णन 

 केरेडारी प्रखण्ड के ग्राम देसवारी से पतरा पुल तक सड़क के बुरे हाल ब़ड़े हादसे का इंतजार कर रही है।आवागमन करने वाले लोगो ने कहा कि  अब तो इस रास्ते से निकलने में भी डर लग रहा है। सड़क की हालत पूर्णरूपेण जर्जर हो गई है।गहरे गड्ढों में वाहन सवार गिर रहे हैं ,तो रात में भी आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। केरेडारी प्रखण्ड के लोगो का बड़कागावं हजारीबाग एक मुख्य मार्ग है जो पूरी तरह खराब हो चुका है।बाइक चालकों की वजह से छोटे-बड़े कंकर-पत्थर भी उछलकर आवागमन करने वाले लोगो को लग रही है। गड्ढे होने के कारण सुबह से रात तक कई वाहन चालको को  दुर्घटना के शिकार होने का डर बना रहता है।मरम्मत के अभाव में कहीं जर्जर होकर मुसीबत का सबब बन चुकी हैं, तो कहीं गड्ढों में तब्दील होकर अस्तित्व खोने के कगार पर पहुंच चुकी हैं।आवागमन करने लोगो को आक्रोश में देखे जा रहे है। लगभग इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते है ,फिर भी इस क्षेत्र के प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है। बड़कागावं विधानसभा विधायक अम्बा प्रसाद इस सड़क से आवागमन करते रहती है फिर भी सड़क का हाल देखकर भी अनजान बनी है। सडक का निर्माण कार्य 2019से शूरु हुआ लेकिन बन नही पाया।मानो ऐसा लगता है जैसे कि  पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।

Post a Comment

0 Comments