मुस्लिम समाज ने एसएस कॉलेज के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद को सम्मानित किया

मुस्लिम समाज ने एसएस कॉलेज के अधिष्ठाता 

स्वामी चिन्मयानंद को सम्मानित किया


    शाहजहांपुर(पी एम ए) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एसएस कॉलेज के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद का सम्मान किया। लोगों ने स्वामी चिन्मयानंद को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शनिवार को डॉ. अब्दुल सईद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के तमाम प्रबुद्धजन स्वामी चिन्मयानंद के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि एसएस कॉलेज के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने हिंदू मुस्लिम एकता को कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने दोनों ही समुदायों को समान रूप से तवज्जो दी। एकता कायम रखने में स्वामी जी का विशेष योगदान है। इसके बाद सभी ने एक साथ स्वामी चिन्मयानंद को बैच लगाकर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात नगर निगम के ठेकेदार कफील अहमद ने स्वामी जी को पगड़ी पहनाई। अंत में सम्मान के लिए स्वामी चिन्मयानंद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शमसुद्दीन इदरीसी, अब्दुल शरीफ, अब्दुल फरीद, मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शाहिद, रिजवान अहमद, अजीज अहमद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments