आगामी गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत से की गयी पीस कमेटी की बैठक

आगामी गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत

 से की गयी पीस कमेटी की बैठक


  मिर्जापुर (पी एम ए)रविवार को आगामी गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न थानाक्षेत्रों के संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों द्वारा थाना, चौकी व गावों में क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं,ताजियादारों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी, बैठक में संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं,ताजियादारों से वार्ता कर आगामी गणेश चतुर्थी व मुहर्रम पर्व के दृष्टिगत आपसी  सौहार्द बनाये रखने,कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, की अपील  की गयी,इसी क्रम में थाना चुनार पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन,क्षेत्राधिकारी चुनार व थाना प्रभारी चुनार द्वारा, प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा ग्राम तुलापुर,नेबुरा बानसिंह,टिकरी, पकरी, भांवा, बिहसड़ा व हरगढ़ में, थाना जमालपुर पर थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा,थानाध्यक्ष अहरौरा  द्वारा थाना अहरौरा, चौकी प्रभारी अदलपुरा द्वारा चौकी अदलपुरा पर, चौकी प्रभारी टेढ़वा द्वारा ग्राम नेवढ़िया में, चौकी प्रभारी जमुआ द्वारा चौकी जमुआ पर, चौकी प्रभारी डबक द्वारा चौकी डबक पर,चौकी प्रभारी नटवां द्वारा मुहल्ला हथिया फाटक व ग्राम बासी पर,चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा चौकी करनपुर पर, चौकी प्रभारी भैसा द्वारा चौकी भैसा पर, चौकी प्रभारी कस्बा कछवां द्वारा कस्बा कछवां पर,चौकी प्रभारी पैड़ापुर द्वारा ग्राम सिकरी व अमराती,रामनगर में,चौकी प्रभारी चकगंभीरा द्वारा ग्राम मडफा में,चौकी प्रभारी तिलांव द्वारा ग्राम उसरीखम्हरिया में , चौकी प्रभारी लहंगपुर द्वारा ग्राम तुलसी वामी में आदि स्थानों पर पीस कमेटी की  बैठक कर संभ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओ/ ताजियादारों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments