जब तक पत्रकार सुरक्षित, संरक्षित और संविधान मे लिपिवद्ध नही होगा चैन से नही बैठूंगा - अम्बरीष कुमार पान्डेय

जब तक पत्रकार सुरक्षित, संरक्षित और संविधान मे 

लिपिवद्ध नही होगा चैन से 

नही बैठूंगा - अम्बरीष कुमार पान्डेय


    कुशीनगर( पी एम ए ) देश का सबसे शक्तिशाली पत्रकार महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन भारत पूरे दृढ इच्छा शक्ति के साथ भारतवर्ष के पत्रकारों को सुरक्षित, संरक्षित और संवैधानिक लिपिवद्धता के क्रम मे हर पल संघर्स कर रहा है मै जब तक इस मिशन को पूरा न कर लूं तब तक चैन से नही बैठूंगा।उक्त बाते सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन द्वारा अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंच भारत ईकाई उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय महासचिव अम्बरीष कुमार पाडेय ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल अंतर्गत जनपद ईकाई कुशीनगर हाटा नगर मे प्रान्तीय कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान ब्यक्त किये श्री पान्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते महासंगठन का उद्देश्य और पत्रकारहितों के लिए जारी लडाई हल्की जरुर हुयी लेकिन संघर्षों का दोनो मशाल अपनी पूरी ज्वलनशीलता के साथ निरंतर जल रहा है। हमने पिछले तीन सालों के पत्रकार उत्पीडऩ और उनकी समस्याओं से सम्बधित 1 हजार से उपर मामलों का सफल निस्तारण करवाया है सामाजिक क्षेत्रों मे जाकर काम किया है और सरकार के साथ सामाजिक और राष्ट्र की उन्नति मे भी सहयोग किया है जैसा कि महासंगठन का यही त्रिवेणी सिद्धांत भी है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर ने ध्वजारोहण के बाद अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे महासंगठन के सविस्तार उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि महासंगठन ने महज 6 महीनों के अंदर भारतवर्ष के लगभग प्रत्येक राज्यों मे विस्तारपथ पर जाकर महासंगठन का शानदार ध्वज फहरा दिया एक सुखद आश्चर्यजनक वातावरण पैदा कर दिया जिससे भारत वर्ष के लगभग 18 करोड़ की संख्या मे पत्रकार और उनके परिजन एक मात्र महासंगठन की तरफ तेजी से मुड रहे है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतवर्ष के पत्रकारों को अनेक संगठनों मे न बँटकर एक मात्र राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन मे शामिल हो महासंगठन मे हृदय से एक सिद्धांत "एक नेतृत्व, एक संगठन और एक आवाज" के साथ खुद आगे बढकर सदस्यता ग्रहण करे अपने जुडे और अपने साथियों को भी महासंगठन मे जोडें सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन ने देश मे पत्रकार यूग का सूत्रपात कर दिया है अब वक्त पत्रकारों का होगा।कार्यक्रम मे सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर,प्रान्तीय अध्यक्ष यूपी अम्बरीष कुमार पान्डेय मंडल अध्यक्ष ऊमाशंकर चौबे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया इस दौरान प्रान्तीय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश याग्वेन्द्र मिश्र,तहसील अध्यक्ष कप्तानगंज गिरीशचंद्र शर्मा, तहसील संगठन मंत्री कप्तानगंज पन्नेलाल निगम,मेजबान तहसील प्रभारी हाटा जैनेन्द्र शुक्ल, तहसील अध्यक्ष हाटा अकबर अली, तहसील महासचिव हाटा जगदीश सिंह,तहसील संगठन मंत्री हाटा श्यामसुंदर राजभर,तहसील सूचना प्रसारण मंत्री हाटा राम अवध विश्वकर्मा,तहसील हाटा कार्यकारिणी सदस्य सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर और विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अम्बरीष कुमार पान्डेय को पुष्प गुच्छ भेट किया और अपने यशस्वी राष्ट्रीय नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया प्रान्तीय प्रवक्ता याग्वेन्द्र मिश्रा सहित सभी आगन्तुक मेहमानों को मेजबान हाटा तहसील के पदाधिकारियों ने दिल खोलकर माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत कर अभिभूत कर दिया।

Post a Comment

0 Comments