लम्बित आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ
समय से निस्तारित करने के दिये निर्देश
प्रयागराज(पीएमए),मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार की अध्यक्षता में उद्योग बन्धुओं की बैठक संगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उद्योग से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये है। प्रकरणों में मुख्य रूप से निवेश मित्र पोर्टल में श्रम विभाग, प्रदूषण विभाग फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग्स विभाग, पावर कारपोरेशन, रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एण्ड चिट फण्ड आदि विभागों से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने समयसीमा के अन्दर लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में विद्युत विभाग से सम्बंधित प्रकरणों जिसमें जमा सिक्योरिटी पर ब्याज के समायोजन के सम्बंध में परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया है तथा इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी पर छूट देने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। कुछ उद्यमियों के द्वारा बताया गया कि मिनी औद्योगिक स्थान सोरांव में हाईवे की रोड ऊंची हो जाने के कारण आने जाने में समस्या होती है, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि उन स्थानों पर स्लोपिंग (ढलान) बना दे, ताकि आने जाने में कोई समस्या न हो। बैठक में मुख्य रूप से उद्यमी विनय टण्डन, आर0एन0 हजेला के0के0 फारवेरिया, राजीव नैय्यर, आर0पी0 केशरवानी तथा अधिकारी उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र- ए0के0 चैरसिया, प्रदूषण विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments