कमरा पर भोजन न पहुंचाने पर क्रोधित दीवान ने रसोइया को पीटा मारपीट का तमाशा देखते रहे पुलिकर्मी, नहीं किया बीच बचाव

कमरा पर भोजन न पहुंचाने पर क्रोधित दीवान ने रसोइया को पीटा मारपीट

 का तमाशा देखते रहे पुलिकर्मी, नहीं किया बीच बचाव


   जौनपुर (पीएम ए) सोमवार कोसुजानगंज पुलिस दूसरों के विवादों को सुलझाने के लिए गांव गांव भ्रमण करती है लेकिन दीवान के दबंगई व मनमानी रवैए से थाना पुलिस कर्मियों में ही पंचायत होती रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सोनहिता गांव निवासी गनपत कुमार थाने में रसोइया के रूप में कार्यरत हैं। आरोप है कि रूम पर भोजन न पहुंचाने पर दीवान दयाशंकर सोनकर तमतमा गए और रसोइया गनपत को गाली देते हुए जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि दीवान दयाशंकर सोनकर शराब की नशे में थे। दीवान दयाशंकर सोनकर इसके पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं। कभी जनता से शिकायत पत्र लेने के नाम पर वसूली तो कभी शराब पीकर कार्यालय में बैठने की शिकायत मिलती रही है। लेकिन राजनीति में दीवान दयाशंकर सोनकर की गहरी पैठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। रसोइया का काम सिर्फ भोजन बनाना होता है लेकिन दीवान अपने कमरे में भोजन मंगाते थे ऐसा न करने पर रसोइया को पीट दिया। मामला तूल पकड़ता देख थानाध्यक्ष अजय सिंह ने रसोइया और दीवान को बुलाकर मामला रफा दफा कर दिया। क्षेत्र में इस बात की चर्चा रही कि आखिर दीवान को किस नेता का वरदहस्त प्राप्त है जो आए दिन ऐसी हरकतें करता रहता है।
सतीश चन्द्र दूबे

Post a Comment

0 Comments