कोविड पॉजिटिव युवती को जान मारने की धमकी
देना दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू
रांची. अधिवक्ता, समाजसेवी और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने राजधानी के मोरहाबादी निवासी कोविड पॉजिटिव युवती को महल्ले के लोगों द्वारा जान मारने की धमकी देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है और कहा है कि बीच रांची शहर में ऐसी घटना का घटित होना बहुत अफ़सोस की बात है.
डॉ.बब्बू ने रांची के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सम्पूर्ण घटना की जानकारी दी और अपेक्षित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस घटना की सूचना मिलते ही डॉ.बब्बू ने मोरहाबादी स्थित हरिहर सिंह रोड में युवती प्रीति कुमारी के घर व मोहल्ले का निरीक्षण कर लोगों को जागरूक करने और समझाने की कोशिश की. उन्होंने सभी से अपील की कि कोरोना मरीज़ों की सभी को सहायता करनी चाहिये जबकि धमकी दी जा रही है जो किसी भी हाल में सहनीय नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका संगठन पीड़ितों के साथ हर समय है और जब भी सहायता की आवश्यकता होगी तब एक टेलीफोन कॉल पर वे उपलब्ध होंगे पर ऐसी घटना का सामने आना अनेक सवाल खड़े करता है.
इस मामले में नेट की तैयारी कर रही जूलॉज़ी की छात्रा प्रीति कुमारी ने कहा कि कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें होम आईसोलेशन को कहा गया. उसके परिवार में माँ और छोटा भाई है. लेकिन जब मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने कहीं और जाने को कहा और ऐसा न होने पर जान मारने की धमकी दी. सुश्री प्रीति ने कहा कि इस घटना के बाद उनकी माँ और छोटे भाई के मन में दहशत है.
डॉ.बब्बू ने सभी लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के सन्दर्भ में केन्द्र व राज्य सरकार के साथ ही भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद के सभी दिशानिर्देशों का गंभीरता से पालन करें और सोशल डिस्टेंस के नियमों को भी माने. डॉ.बब्बू ने सभी लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के मरीज़ों की हर संभव सहायता करें.
आज मोहल्ले में लोगों को समझाने में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश प्रवक्ता सूरज कुमार सिन्हा और महासभा के अन्य सदस्य भी जुटे रहे.
0 Comments