पूर्व मंत्री विधायक प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष
मनोज कुमार पाण्डेय का धीरज दूबे के नेतृत्व में
किया गया जोरदार स्वागत
जौनपुर (पीएम ए) मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय व पवन कुमार पाण्डेय जौनपुर प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत युवा सपा नेता धीरज दूबे (पूर्व जिला सचिव लोहियावाहिनी) जौनपुर के नेतृत्व में सतहरिया चौराहें पर जोरदार स्वागत किया वहीं मनोज कुमार पाण्डेय अपनी बात जोरदार तरीके से रखते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में हर वर्ग पीड़ित व परेशान हैं खासकर ब्राम्हण समाज का तो लगातार हत्या हो रहा है। वहीं भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी लगातार हत्यारों को सह दें रहें हैं आज ब्राम्हण समाज स्वंय को ठगा हुआ महसूस कर रहा है आने वाले समय में ब्राम्हण समाज एक- एक बदला लेगा।स्वागत में मुख्य रूप से युवा सपा नेता दीपक पाठक (जीवा) हिटलर तिवारी, अभिषेक दूबे (सोनू),सूर्या दूबे(सरकार) अवनीश दूबे,ओम तिवारी,सत्यम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments