जनपद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
का किया गया आयोजन
प्रयागराज(पीएमए),कलेक्टेट स्थित एन.आई.सी. में केशरी देवी पटेल, माननीय सांसद फूलपुर, हर्षवर्धन बाजपेयी विधायक शहर उत्तरी, नीलम करवरिया विधायक मेजा, अजय भारतीय माननीय विधायक बारा एवं आर. रमेश कुमार आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज, के.पी. सिंह पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र की उपस्थिति में सभी के द्वारा 01-01 अभ्यर्थी सहित कुल 05 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, तत्पश्चात् यूनाईटेड इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट कॉलेज नैनी, प्रयागराज में मुख्य अतिथि केशरी देवी पटेल माननीय सांसद फूलपुर एवं विशिष्ट अतिथि अभिलाषा गुप्ता माननीय महापौर नगर निगम प्रयागराज तथा हर्षवर्धन बाजपेयी माननीय विधायक शहर उत्तरी, अजय भारतीय माननीय विधायक बारा, राजमणि कोल माननीय विधायक कोराँव तथा भानु चन्द्र गोस्वामी जिलाधिकारी प्रयागराज एवं आशीष कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, संजय कुमार कुशवाहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, अर्जुन सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रयागराज एवं जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उनकी उपस्थिति में इस प्रकार कुल 845 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का प्रसारण यूनाईटेड कालेज एण्ड मैनेजमेंट नैनी में प्रसारित किया गया। माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का विस्तार रूप से प्रस्तुत किया गया तथा उन्नति के लिए किये जा रहे कार्यों को आगे भी जारी रखने के लिए कहा गया। श्रीमती केशरी देवी पटेल माननीय सांसद फूलपुर द्वारा समारोह में सम्बोधित किया गया कि बहुत बड़ा भावुक पल है। उत्तर प्रदेश सरकार के कठिन प्रयास के बाद यह सुखद फल प्राप्त हुए हैं। शिक्षक के पद पर चयन अच्छी योग्यता वाले अभ्यर्थियों का हुआ है और चयनित शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें।
श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी माननीय महापौर नगर निगम प्रयागराज द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सरकार शिक्षकों के नियुक्ति के बारे में गम्भीरता से कार्य कर रही है और उनके द्वारा चयनित शिक्षकों दी जा रही जिम्मेदारी के प्रति आगाह करते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अध्ययनरत् बच्चों को पढ़ाने का कार्य पूर्ण तन्मयता के साथ करें।
राजमणि कोल माननीय विधायक कोराँव द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि यमुनापार क्षेत्र के युवा शक्ति से अनुरोध है कि शिक्षक के रूप में उस क्षेत्र की तरक्की के लिए अपना पूर्ण योगदान दें और उनके द्वारा चयनित शिक्षकों से पूरी लगन एवं पूरी निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाने में अपनी पूरी ताकत लगा दें। हर्षवर्धन बाजपेयी माननीय विधायक शहर उत्तरी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि भारत में शैक्षिक मानव शक्ति एक नया वर्ग तैयार हो रहा है। भारत की योग्यता की चर्चा भी अमेरिका में होने लगी है। इन्हीं शब्दों के साथ माननीय विधायक द्वारा योग्य शिक्षक ही देश के निर्माता हैं और उनके द्वारा पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन के साथ बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें। जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि अच्छी शिक्षा ही उत्तम समाज एवं देश का निर्माण करती है। इसके लिए योग्यध्चयनित शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि अपने अच्छे कार्य से इस कार्य को पूर्ण करने में अपना पूर्ण योगदान दें। साथ ही उनके द्वारा समारोह में उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के कार्यों की भी सराहना की गयी और समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कायाकल्प आदि में निरन्तर अच्छा कार्य करने के लिए उनके कार्यों की भी सराहना की गयी ।
मंच का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी वरिष्ठ प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रयागराज द्वारा बहुत गम्भीरतापूर्वक से किया गया । अर्जुन सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रयागराज द्वारा मंचीय कार्यों में सहयोग प्रदान किया गया।
समारोह में संतोष कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार यादव, वेद प्रकाश यादव, प्रीति सिंह, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, राम मूर्ति यादव, ममता सरकार, राम चन्द्र यादव, अतुल दत्त तिवारी, वरूण कुमार मिश्रा, शिव कुमार सिंह, मनोज राज, किरन पाण्डेय, हरिश्चन्द्र गिरि, सीताराम पटेल बलि रामउपस्थित रहे।
फिरोज आलम स्काउट गाइड टीम के साथ समारोह में सहयोग प्रदान किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह सम्पन्न हुआ।
राम आसरे

0 Comments