मै फिजिक्स में रिसर्च करना चाहता हूं : ओजस्वी

मै फिजिक्स में रिसर्च करना चाहता हूं : ओजस्वी



   रांची. एलन के छात्र रांची के ओजस्वी ने जेईई-एडवांस्ड में अखिल भारतीय स्तर पर 39 वीं रैंक प्राप्त कर झारखंड एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। कोटा में दो साल रहकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले ओजस्वी का जेईई-एडवांस्ड का परिणाम आने के बाद एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के रांची सेंटर द्वारा आज ओजस्वी का माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं कुमारी अनिता विशेषरूप से मौजूद थे।आज एलन रांची सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में ओजस्वी ने कहा कि कोटा और कोटा में एलन जेईई की तैयारी के लिए बेस्ट है एवं एलन में तैयारी के लिए हर सुविधा, अच्छी माहौल उपलब्ध है। मेरे सपने को पूरा करने में एलन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहां नेशनल लेवल का कम्पीटिशन मिला जिससे मैं खुद को बेहतर कर सका और टॉप 50 में स्थान बना सका। भविष्य के बारे में बताते हुए ओजस्वी ने कहा कि फिलहाल आईआईटी दिल्ली या मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस में मुझे बीटेक करने की इच्छा है। बीटेक के बाद फिजिक्स में रिसर्च करना चाहता हूं।ओजस्वी के पिता मनीष जैन व माता मधु जैन ने बताया कि हमने दो साल बच्चे को कोटा में छोड़ा लेकिन हमलोगों को कोई चिंता नहीं रही। एक-दो बार ओजस्वी बीमार भी हुआ लेकिन जब तक हम कोटा पहुंचे तब तक वो ठीक भी हो चुका था। एलन द्वारा स्टूडेंट्स की विशेष केअर की जाती है। ओजस्वी के पिता मनीष जैन एनटीपीसी में जनरल मैनेजर एवं माता गृहिणी हैं। 
मौके पर आज एलन रांची के मेंटर एवं सेंटर हेड दीपक झा एवं उदयप्रताप सिंह के साथ साथ
एलन राँची ब्रांच की पूरी टीम ने ओजस्वी का जोरदार नागरिक अभिनन्दन किया साथ ही उनके माता-पिता को सम्मानित भी किया एवं केक कटिंग कर खुशियां मनाई। दीपक झा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments