कांके डैम संरक्षण समिति का अनिश्चित कालीन धरना
सह सत्याग्रह : कोई नतीजा नहीं निकला तो
अनिश्चितकालीन धरना सह सत्याग्रह
कर रहे हैं : अमृतेश पाठक
वृक्षारोपण किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी आर पी शाही,विकास सिंह,अंजना वर्मा आदि उपस्थित थे।
आज दिनांक 2 अक्टूबर,गांधी जयंती के अवसर पर कांके डैम बचाओ आंदोलन के तहत अनिश्चित काल के लिए धरना सह सत्याग्रह शुरू हो गया। धरना में पतरागोंदा,हथियागोंदा,सोसो,हेसल,लक्ष्मी नगर ,कठल गोंदा आदि क्षेत्रों के नागरिक शामिल हुए।
समिति के संरक्षण अमृतेश पाठक ने कहा कि तीन साल से भी ज्यादा समय से हम लोग कांके डैम को सुरक्षित,स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लगभग सभी स्तर पर माँग रख चुके हैं। कोई नतीजा नहीं निकला तो अंत में अनिश्चित काल के लिए धरना सह सत्याग्रह कर रहे हैं। हमारी मांग है कि जब तक डैम तक पहुँचने वाले नालों पर रोक लगाने, डैम की साफ सफाई तथा प्रदूषण मुक्त करने एवं सुरक्षित करने को लेकर लिखित स्वीकृति नहीं दी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा।
समिति के अध्यक्ष रमेश मुंडा और मंटू मुंडा ने कहा कि डैम निर्माण में जिन लोगों का जमीन गया और जो विस्थापित हुए आज उन्हें ही रोजगार से वंचित कर दिया गया है। डैम का टेंडर रद्द कर स्थानीय मछुआरों और रैयत परिवार जिनका आजीविका इस डैम पर निर्भर है उसे स्वामित्व मिलना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में मनोज उरांव,बिरसा मुंडा,आजू मुंडा,संतोष लोहरा,सियाराम सिंह,समीर मांझी,शिवा मुंडा,करण मुंडा,फेकली देवी,सीमा देवी,जोबा देवी,परी मुंडा,आरती कुमारी समेत कई दर्जन लोग शामिल हुए। न्यूज रांची मेल के लिए अमृतेश पाठक की रिपोर्ट.
0 Comments