कांके डैम संरक्षण समिति द्वारा दिए जा रहे धरने का छठा दिन : यह आखिरी और निर्णायक प्रयास है : अमृतेश पाठक

कांके डैम संरक्षण समिति द्वारा दिए जा रहे धरने 

का छठा दिन : यह आखिरी और निर्णायक प्रयास

 है : अमृतेश पाठक






     कांके डैम को बचाने के लिए अनिश्चित कालीन धरना सह सत्याग्रह आज लगातार छठे दिन जारी रहा। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग,महिलाओं और बुजुर्गों ने आकर अपना समर्थन दिया। 
समिति के संरक्षक अमृतेश पाठक ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि यह आखिरी और निर्णायक प्रयास है इसलिए हमें तब तक हौसला बनाए रखना है जब तक सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री स्वंय आकर डैम की बदहाली और स्थानीय मछुआरों की समस्याओं को सुन कर ठोस आश्वासन नहीं देते हैं।
गत दिनों के धरना में राष्ट्र निर्माण सेना के उपाध्यक्ष  गौरीशंकर षाडंगी, युवा समाजसेवी चंदन प्रजापति,चंदन चौधरी , प्रशांत पांडे ने भी डैम से जुड़े अपनी यादों को ताजा करते हुए पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया।
धरना स्थल पर हर्षित राज,आर्यन तिवारी,सीमा मुंडा,ललिता देवी,लोचनी देवी,पूनम देवी,बसंती देवी आदि उपस्थित थे। न्यूज रांची मेल के लिए अमृतेश पाठक की रिपोर्ट.

Post a Comment

0 Comments