सफाईकर्मियों का भी करें सम्मान : राकेश अग्रवाल
लायंस क्लब रांची ग्रेटर की ओर से विश्व सेवा सप्ताह के तहत आज पांचवी एवं छठे दिन एजी मोड़ के समीप जेएमजे विद्यालय में डस्टबिन,झाड़ू,मास्क, सैनिटाइजर,साबुन, डिटोल,बैंडेज आदि सुरक्षा कीट का वितरण अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जियापाल लायन राजीवा कुमार सिंह एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा विशेषरुप से मौजूद थे। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरपर्सन राकेश कुमार अग्रवाल ने लोगों को जीवन में स्वच्छता का महत्व बतलाया एवं कहा सफाईकर्मियों का भी करें सम्मान।सफाईकर्मी भी हमारे समाज के मुख्यअंग हैं। वही लायन गणेश प्रसाद सिंह ने कहा घर में रहे या बाहर मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं सुजीत कुमार ने कहा अपने आसपास टोले,मुहल्ले को स्वच्छ रखना भी एक धर्म है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार, प्रेमशंकर मिश्रा, राजेश केडिया,संजय कुमार, , विनोद वर्णवाल, शिव कुमार सिंह, दीपक कुमार, अशोक गोस्वामी,प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन गणेश प्रसाद सिंह एवं राकेश कुमार अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष,सुजीत कुमार ने किया . उक्त आशय की जानकारी शिव किशोर शर्मा ने दिया.
0 Comments