मरीजों की सेवा करना डॉक्टर का धर्म है : डॉक्टर विश्वजीत

मरीजों की सेवा करना डॉक्टर का 

धर्म है : डॉक्टर विश्वजीत





    आज दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी के सहयोगी भगिनी निवेदिता जी के जन्म दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन पिस्कमोड़ गुप्ता भवन में क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मधुमेह एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. विश्वजीत कुमार सिंह ने 22 मरीजों की निशुल्क जांच की एवं क्लब की ओर से सभी मरीजों के बीच निशुल्क दवा वितरण की गई। इस मौके पर आयुर्वेदिक हेल्थ एडवाइजर संजय चौधरी एवं बुद्धिजीवी मंच की संयोजिका कुमारी अनिता, संरक्षक कुमारी नीलम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। शिविर में मधुकम, अलकापुरी,इंद्रपुरी,बैंक कॉलोनी के मरीजों ने अपनी अपनी नस रोग,चर्म रोग,जोड़ों के दर्द,शुगर आदि बीमारियों की जांच कराई। डॉ.विश्वजीत ने कहा मरीजों की सेवा करना डॉक्टर का धर्म है, वहीं कुमारी अनिता ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्यकर्म है। शिव किशोर शर्मा ने प्रसिद्ध समाजसेवीका भगिनी निवेदिता जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए लोगों से लिए अपील किए। कुमारी नीलम द्वारा मरीजों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,सेनेटरी पैड आदि वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

1 Comments