आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह के पांच अभियुक्त गिरफ्तार

आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी करने वाले

 गिरोह के पांच अभियुक्त गिरफ्तार




    प्रयागराज(पीएमए), शनिवार को जनपद में अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आदेश/ निर्देश में सोरांव पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा 16 अक्टूबर की रात में ग्राम गद्दोपुर स्थित विपिन चौरसिया के घर में आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टेबाजी होने की सूचना पर अभियुक्तगण 1- विपिन चौरसिया पुत्र नंदलाल चौरसिया निवासी ग्राम गद्दोपुर उम्र 25 वर्ष 2- साकिब पुत्र मोहम्मद मुस्तफा अहमद निवासी ग्राम रुदापुर उम्र 35 वर्ष 3- अभिषेक जायसवाल उर्फ कोहली पुत्र राजेश जयसवाल निवासी फाफामऊ बाईपास उम्र 22 वर्ष 4- शिवपुर उर्फ बच्चा पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद निवासी पुराना फाफामऊ बाईपास उम्र 30 वर्ष 5- मोहम्मद फैज पुत्र मुस्तफा अहमद निवासी ग्राम रुदापुर उम्र 25 वर्ष विरासत में ले लिया गया जिनके कब्जे से 7 मोबाइल अलग-अलग कंपनी का, तीन एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों का, दो कोडिंग किए हुए कागज व नगद 95000 रुपए तथा एक अपराध में प्रयोग किए गए लाल रंग की i20 कार नंबर यूपी 70 डीजेड 2020 बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के अनुसार संबंधित थाने में मु0अ0सं0 1018/ 20 धारा 3/4 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक भूत अधिनियम बनाम विपिन चौरसिया, साकिब, मुस्तफा अहमद, अभिषेक जयसवाल, शिव बाबू, मोहम्मद फैज, मनीष कुमार (फरार) पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
राम आसरे

Post a Comment

0 Comments