अवैध शस्त्र फैक्ट्री को संचालित कर रहे दो अभियुक्त
शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार
प्रयागराज(पीएमए), शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराधियों एवं अपराध के नियंत्रण हेतु आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 /21 व बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दृष्टिगत अवैध शस्त्र/ शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना घूरपुर व एसओजी यमुनापार टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर काफी मात्रा में शस्त्र कारतूस व शस्त्र बनाने वाले उपकरण के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से दो देसी तमंचा 315 बोर, दो देसी तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 12 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर, एक छेनी, एक सुम्मी, एक रेती, एक हथोड़ा, एक सडसी, एक पिलास, एक बड़ी स्प्रिंग, दो लोहा काटने वाली आरी, एक आरी प्लेट, एक लोहे की नाल, दो अर्ध निर्मित नाल, दो ट्रिगर पट्टी, 20 लोहे की कील बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त सुग्रीव नट पुत्र चंदन नट तथा रमेश कुमार पुत्र विजय लाल निवासीगण चिल्ला ,गौहानी थाना लालापुर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 554/20 धारा 3/5 /25 आर्म्स एक्ट थाना घूरपुर मे पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
राम आसरे


0 Comments